हापुड़, अगस्त 3 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पूठ निवासी टुनटुन ने तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि एक जुलाई को घर पर मौजूद था। गांव में ही रहने वाले शेर सिंह के पशु बार बार खुलकर घर में आ रहे थे। जिसको बांधने के लिए कह दिया, तो आरोपी शेर सिंह ने गुस्से में आकर अपने परिवार के बंटी, मोनू और राकेश ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी। इस दौरान बेटे कांति और दीपक से भी मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर आवश्यक कर कार्रवाई की जाएगी। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...