मुरादाबाद, फरवरी 18 -- नगर के मोहल्ला हर्ष नगर में युवक को मारपीट करके घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिलारी के मोहल्ला हर्ष नगर के रहने वाले अमरपाल पुत्र जोगराज सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 14 फरवरी को विशाल व जोनी पुत्रगण संजू ने उसके बेटे अरुण से पैसे मांगे,जब बेटे ने पैसे देने को मना किया तो वह अपने दोस्त अभिषेक पुत्र कल्लू,महेश पुत्र फकीर चंद्र, शिवम पुत्र अनिल को साथ लेकर आ गया। इस बीच उसके बेटे अरुण को लाठी -डंडों व बेल्टों से बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे उसके बेटे के गंभीर चोटे आई, बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...