गाज़ियाबाद, जून 19 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में युवक को ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी उनके बारे में आपत्तिजनक बातें लिखकर परिचितों को मैसेज भेजकर बदनाम कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी हत्या की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वेव सिटी की वैरेडिया सोसाइटी में रहने वाले अब्दुल्ला का कहना है कि कस्बे का ही रहने वाला तौकीर करीब एक साल से उन्हें परेशान कर रहा है। विरोध करने पर वह उन्हें जान से मारने तथा बच्चों को बर्बाद कर देने की धमकी देता है। उन्होंने तौकीर को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह उन्हें और उनके बच्चों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देता है। अब्दुल्ला का कहना है कि तौकीर उन्हें बदनाम और ब...