रुडकी, मई 6 -- सेठपुर के सुरेंद्र ने घर पर परचून की दुकान कर रखी है। बीते सोमवार को उसकी पत्नी कुसुम दुकान पर थी। तभी कुछ युवक आए, सिगरेट ली और बिना पैसा दिए जाने लगे। कुसुम ने पैसे मांगे, तो वे अभद्रता करने लगे। शोरगुल सुनकर कुसुम का बेटा अमन आया और उन्हें रोका। इस पर चारों ने पैंट की बेल्ट निकालकर उस पर हमला कर दिया। हमले में अमन के पैर की हड्डी टूट गई। आसपास के लोगों ने अमन को उनसे बचाया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए ले गए। कुसुम की तहरीर पर पुलिस सेठपुर निवासी आदि पुत्र अजब सिह उर्फ नत्था, मनीष पुत्र मैनपाल, वंश पुत्र पहल सिह और पास के हिरनाखेड़ी निवासी विकास पुत्र बीर सिह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...