रामपुर, जून 1 -- मामूली विवाद में दो लोगों ने युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीट दिया। दो दिन बाद घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने आनन-फानन एक आरोपी को धर-दबोचा। जबकि दूसरा फरार है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। मजिस्ट्रेट ने जमानत नामंजूर कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक गांव मित्तरपुर अहरौला में तीन-चार रोज पहले बच्चों ने भूसे का बोंगा ब्लेड से फाड़ दिया था। इसमें गांव के ही सालिम का भी बच्चा शामिल था। इसी बात को लेकर गांव निवासी दो लोगों ने सालिम को रास्ते में घेर लिया। उसे सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीट दिया। इसकी वीडियो वायरल हुई है। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे एक आरोपी गुड्डू पुत्र हामिद को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरे आरोपी की तला...