मुरादाबाद, अगस्त 11 -- नगर पंचायत निवासी जाफर हुसैन ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया 10 अगस्त को खुर्शीद निवासी भोजपुर ने फोन करके बुलाया। कहा कि गांव गणेशपुर के ढाबे पर आ जाओ, जब में वहां पहुंचा तो मौके पर नईम, फहीम, शमीम, निवासी मोहल्ला धर्मपुर आंगा भोजपुर भी मौजूद थे। उनके हाथों में लाठी-डंडे मौजूद थे, जो देखते ही गालियां देने लगे। विरोध किया तो चारों ने हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोट आई है। थाना पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...