रांची, नवम्बर 11 -- रांची। मोरहाबादी निवासी राकेश सिंह को पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है। आरोप जीतेंद्र रजक उर्फ काले और उसके पुत्र पर लगा है। इस संबंध में राकेश ने जीतेंद्र के विरूद्ध लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। राकेश ने पुलिस को बताया कि छह नवंबर की रात वह अपने घर जा रहा था। करमटोली पोखरटोली निवासी जीतेंद्र कुमार के पुत्र ने उन पर हमला कर दिया। मारकर आरोपी ने उनका पैर तोड़ दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...