अयोध्या, जुलाई 26 -- अयोध्या। रामनगरी के धर्मपथ पर बाइक सवार युवक को स्टंट महंगा पड़ गया। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए स्टंट करने वाले युवक का पता लगाकर संबंधित बाइक का यातायात नियमों के उल्लंघन पर आठ हजार रुपए चालान किया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक रवीन्द्र यादव के नाम पर है, हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें युवक बाइक की सीट पर खड़ा होकर तेज स्पीड में बाइक को धर्मपथ पर दौड़ा रहा है। टीआई अयोध्या धाम अजय यादव ने बताया कि यातायात नियम के उल्लंघन पर बाइक का आठ हजार का चालान किया गया है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...