मुजफ्फर नगर, जून 8 -- रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को जीटी रोड पर मंडी के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया। मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के जधेडी जाटान गांव निवासी नवीन पुत्र विजेंदर ने बताया कि रविवार को बाइक से रिश्तेदारी में गया था। घर वापस लौटते समय मंडी के सामने पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया। गाली गलौच के बाद मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर बाइक सवार ने जान से मारने की धमकी दी, कहा कि अगर अबकी बार सामने आया तो जान से मार दिया जाएगा। धमकी देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। मौके से ही डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने काफी देर तक बाइक सवार आरोपियों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने ...