हरदोई, मई 22 -- सांडी। प्रेमिका से मिलने आए युवक की बांधकर पिटाई के मामले में पुलिस प्रेमका के पिता और युवक को थाने ले आई। दोनों के खिलाफ शान्तिभंग में कार्रवाई की। बुधवार को गांव अखवेलपुर स्थित प्रेमिका से मिलने पहुंचे लोनार थाने के एजा सकरा निवासी युवक को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ दबोच लिया था। उसकी जमकर पिटाई के बाद सुखेता नाले किनारे स्थित जूनियर हाईस्कूल के बगल में स्थित निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र पर बांध दिया। फिर पीआरवी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनो को थाने ले आई। एसओ केके यादव ने बताया कि दोनो पक्षो के खिलाफ शान्तिभंग की कारवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...