मेरठ, दिसम्बर 12 -- सरधना बुधवार देर रात मोहल्ला आजादनगर में कुछ लोगों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह स्थित को संभाला। इस मामले में दोनों पक्षों ने घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। एक पक्ष के अजहर पुत्र फईमुद्दीन ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई इरफान डेयरी में नौकरी करता है। बुधवार रात वह डेयरी से घर लौट रहा था। रास्ते में चार युवकों ने उसको घेर लिया। आरोप है कि युवक उसको एक खंडहर में ले गए। जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की। परिजनों को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंच गये। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। इस द...