बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता दोस्त ने फोन कर युवक को बाईपास चौराहे बुलाया। यहां घात लगाकर पहले से बैठे दस लोगों ने उस पर हॉकी व चेन से हमलाकर दिया। राहगीरों के फोन करने पर पिता व भाई पहुंचे और ललकारा तो उसे मरा समझकर हमलावर भाग गए। पुलिस ने चार नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। देहात कोतवाली के गुरेह का सहदी पुरवा गांव निवासी बृजबिहारी का पुत्र प्रेमचंद्र गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे खाना खाकर बैठा था। तभी गांव के उसके दोस्त साहिल सिंह ने फोन कर बाईपास चौराहे पर बुलवाया। बाइक से प्रेमचंद्र चौराहे पर पहुंची, तभी वहां पहले से प्रांजल पुत्र राजेश गुप्ता, पीडी कंप्यूटर वाले का पुत्र, गोलू सिंह आठ अन्य लोगों के साथ हॉकी, चैन, डंडे लिए खड़े थे। उसके पहुंचते ही हमला कर दिया। वहां से गुजरे राहगीरों ने पिता बृजबिहारी को फो...