अंबेडकर नगर, अगस्त 5 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल गांव में एक युवक को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शिवपाल निवासी सौरभ यादव पुत्र अशोक यादव ने दिए तहरीर में कहा है कि बीते शनिवार की शाम करीब छह बजे वह महमदपुर बाजार सब्जी खरीदने गया था। उसी समय राजितराम, राम बदन यादव, गोलू और आरपी पुत्र राजितराम यादव निवासी घोरगहा थाना जैतपुर ने उसे पकड़कर अपने घर पर ले जाकर नीम के पेड़ में बांध दिया। पेड़ से बांधने के बाद आरोपियों ने बुरी तरह से लाठी डण्डा, सरिया तथा कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घटना स्थल पर बेहोश हो गया। फिर आरोपियों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहु...