गोंडा, जुलाई 16 -- छपिया। एक युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरवार बुजुर्ग निवासी रोशनलाल पासवान ने बताया कि खेत में ट्रैक्टर निकालने के दौरान मोटर का तार उसमें फंस गया। इसी बात को लेकर गांव के ही विश्राम, अंकित वर्मा, दिवाकर पांडेय और जनार्दन सिंह ने युवक को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा । जान से मारने की धमकी दी है ।थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...