बदायूं, नवम्बर 10 -- सहसवान, संवाददाता। पुलिस कार्रवाई के बाद युवक के अचानक लापता हो जाने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने कुछ पुलिस कर्मियों पर जबरन उठाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी और एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। युवक देर शाम तलाश के दौरान युवक अपने रिश्तेदार के घर सुरक्षित मिला। सहसवान कोतवाली के भीकमपुर टप्पा जामिनी गांव के रहने वाले मेहंदी हसन एसएसपी व एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके भाई आले हसन का सात नवंबर की रात एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आले हसन को थाने ले जाकर रातभर हिरासत में रखा और अगले दिन शांति भंग में चालान कर दिया। परिजनों ने एसडीएम सहसवान से उनकी जमानत कराकर रिहाई करा ली। आरोप है कि उसी शाम कुछ पुलिसकर्मियों ने रास्ते में रोककर आले हसन को फिर से वाहन में बै...