सीतामढ़ी, मई 18 -- रुन्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। गाढ़ा थाना क्षेत्र की प्रेमनगर पंचायत के भाले गांव के वार्ड-1 निवासी महेश राय को बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक महेश राय शुक्रवार को अपने बथान पर अपने घर में भूसा रख रहे थे। उनके भूसा घर के बगल में भाले गांव निवासी रामबाबू सहनी का पोल्ट्री फार्म है। जहां रामबाबू सहनी चार अज्ञात व्यक्ति के साथ शराब पी रहा था। इसी बीच महेश राय की पत्नी खाना लेकर उनको खिलाने गई। जब वह खाना खिला कर घर लौटी तो महेश राय रामबाबू सहनी के पोल्ट्री फार्म में कुदाल के लिए गए। जहां रामबाबू सहनी समेत अन्य ने उन्हें घर में बंद कर बुरी तरह से पीटा। पीटने के बाद महेश राय को अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया। जब उनकी पत्नी शाम में देखने गई तो सड़क किनारे महेश राय अधमरा स्थिति में पड़ा हुआ था। उसने पत्नी को स...