देवघर, मई 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना की पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की दावा पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थाना छोत्र के कटिया गांव में रविवार देर रात को छापेमारी की । लेकिन पुलिस की छापेमारी होने की भनक आरोपी को लगने के बाद मौके से फरार हो गया । इसके बाद पुलिस ने उसी गांव के आरोपी के संबंधियों से आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त की । लेकिन उसने पुलिस को आरोपी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी । बता दें कि थाना क्षेत्र के सातर गांव में बुधवार अहले सुबह एक युवक को मछली चोरी करने के आरोप में पेड़ में बांध कर बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दिया था । जिसमें मृतक की पत्नी चंपा देवी ने थाना में तीन आरोपियो...