देवरिया, जून 28 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव के ट्यूबवेल के समीप युवक की पीट कर कुछ युवकों ने अधमरा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सलेमपुर उपनगर के वार्ड नंबर दो पिपरा नाजिर निवासी छोटेलाल यादव का बेटा आकाश यादव की 25 जून को कुछ युवकों ने रामपुर बुजुर्ग के समीप मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल युवक का उपचार देवरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार की रात अस्पताल पहुंच कोतवाली पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया। आरोप हैकि युवक कोल्ड्रिंक पीने के लिए...