कौशाम्बी, जुलाई 25 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के नंदौली का पूरा निवासी भरत लाल मिश्रा ने बताया कि 23 जुलाई की सुबह वह जल निकासी के लिए घर के समीप नाली का निर्माण करा रहा था। तभी पड़ोसी भुवनेश्वर मिश्रा आया और निर्माण करने से मना करने लगा। नहीं मानने पर अपने भाई छेद्दू मिश्रा, नंदलाल मिश्रा व बेटे सचिन के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी छेद्दू मिश्रा ने नग्न होकर उसके परिवार की महिलाओं के सामने अभद्रता की, जिससे महिलाएं शर्मसार हो गईं। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...