कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी गांव निवासी राजू सरोज पुत्र मक्खन सरोज ने बताया कि 12 अगस्त को वह मुर्गा खरीदने मंझनपुर इलाके के दीवर कोतारी चौराहा गया था। वहां दुकान पर वहीं के रहने वाले बरमदीन उर्फ गदा और सूरज पुरानी बातों को लेकर गाली देने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरु कर दिया। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसे पीटकर मरणासन्न कर दिया। इसके बाद मरणासन्न हालत में नाले में फेंक दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घायल का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर मंझनपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...