रांची, अप्रैल 29 -- रांची। कोकर बैंक मोड़ निवासी अनिश कुजूर से बदमाशों ने मारपीट कर नगदी समेत मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार दोपहर की है। अनिश कुजूर ने हर्ष राज, राहुल नाग, ओरियन टोप्पो और असीम खलखो के खिलाफ चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनिश कुजूर ने बताया कि वह रविवार दोपहर में बाइक से साउथ रेलवे कॉलोनी गया था। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें रोका। उनके साथ मारपीट की। 15 हजार नगदी के अलावा मोबाइल समेत अन्य चीजें लूटकर फरार हो गए। इसके बाद वह घायल अवस्था में थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...