भदोही, नवम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास कार सवार दो युवकों के साथ आरोपितों ने मारपीट की। वाहन का शीशा तोड़कर 50 हजार रुपये एवं सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया। हरकत में आई पुलिस ने प्रयागराज जिले के निवासी पांच नामजद एवं छह अज्ञात पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज, महुआरी निवासी विजय कुमार जायसवाल ने तहरीर दिया। कहा कि बेटे विक्रांत एवं दोस्त राशिद से मिलने गए थे। वापस आते समय ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास गुलाब यादव, राघवेंद्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, जितेंद्र यादव, प्रदीप यादव एवं पांच तथा छह अन्य अज्ञात लोग निवासी बरियापुर, अजना चौराहा, सैदाबाद, हंडिया, प्रयागराज ने वाहन को रोक लिया। आरोपितों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिया और बेटे विक्रांत को उठा कर ले जाते हुए मारने पीटन...