हापुड़, मई 28 -- गांव अल्लाबख्शपुर में किसी काम से दुकान पर जा रहे युवक को गांव के ही चार युवकों ने लाठी डंडों से पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अल्लाबख्शपुर निवासी परवेज आलम ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें उल्लेख किया कि उसके चाचा का लड़का शाह आलम 26 मई की सुबह को किसी काम से घर से दुकान पर जा रहा था। इसी बीच गांव में रहने वाले रोहिल, अनस, बबलू, नईम ने उसको रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने बताया कि गांव में शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, तभी आरोपी वहां से भुगतने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ...