प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- विश्वनाथगंज (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। कैटरर्स का काम करने वाले दोस्त की बारात में गए युवक को उसके एक अन्य दोस्त ने पिटाई करने के दौरान ट्रेन के आगे फेंक दिया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस साथ काम करने वाले युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रानीगंज थानाक्षेत्र के रघवापुर गांव निवासी 25 वर्षीय चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ गोलू गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 15 दिन पहले वह घर आया और कैटरर्स का काम करने लगा। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक साथी की शनिवार रात देल्हूपुर के भावलपुर बारात गई थी। गोलू देहात कोतवाली क्षेत्र के पूरे आचार्य निवासी एक अन्य साथी के साथ बारात में गया था। रात में शादी के दौरान दोनों वहां मौजूद थे। रविवार सुबह भावलपुर गांव से गुजरी रेललाइन पर गोल...