गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। वन प्रभाग के मोइनाबाद फारेस्ट चौकी पर तैनात कर्मियों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी। सड़क पर डंडे से पीटने के बाद घसीटकर चौकी के अंदर ले गए। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद डीएफओ विकास यादव ने फारेस्ट गार्ड विवेक मौर्य को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू करा दी है। हालांकि, वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' नहीं करता है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक की पहचान जंगल बब्बन के टोला पोखरहवा निवासी दिनेश निषाद के रूप में हुई है। आरोप है कि वह चौकी के पास कुछ काम कर रहा था, जिसे देखने के बाद चौकी के कर्मियों ने मना किया। इस पर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि इससे नाराज होकर फारेस्ट गार्ड विवेक मौर्य व अन्य ने युवक से मारपीट शुरू कर दी। बीच सड़क पर यु...