प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के पूरे भक्तन खमसरा गांव निवासी राम सुमेर ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 16 सितंबर की सुबह करीब सवा सात बजे गांव के कुछ लोग रंजिश में उसके दरवाजे पर आकर गाली देने लगे। जब उसके बेटे अवधराज ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। बेटे ने घर के भीतर भागकर किसी तरह जान बचाई तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते चले गए। गांव के बुजुर्गों के समझाने पर उसने तहरीर नहीं दी। लेकिन 22 सितम्बर को आरोपी पुन: उसके दरवाजे पर आ गए और जान से मारने की धमकी दी। जिससे जान माल का खतरा समझकर उसने तहरीर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लल्लू यादव, राहुल यादव, शिव भवन निवासी भक्तन का पुरवा खमसरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...