लखनऊ, दिसम्बर 4 -- मड़ियांव पुलिस ने गुरुवार को ऑटो सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने दो दिसंबर को एक राहगीर को ऑटो में बैठाने के बाद जमकर पीटा। दो हजार रुपये लूटने के बाद 28 हजार रुपये आनलॉइन यूपीआई से ट्रांसफर करा लिए थे। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि आईआईएम रोड से गिरफ्तार आरोपियों में बाराबंकी के घुंघटेर मजुआ निवासी हिमांशु हाल पता मड़ियांव मधुबन विहार, उसका पड़ोसी बीरू, सीतापुर कमलापुर कसमंडा का सुमित शर्मा और सकरन का इमरान हैं। दो दिसंबर को चंद्र ढाल के पास चारों ने सीतापुर सिधौली के खजुरिया गांव निवासी योगेंद्र को ऑटो में बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद योगेंद्र को धमकी दी। उसे जमकर पीटा। जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए। यूपीआई से 28 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। योगेंद्र की तहरीर के...