रांची, अप्रैल 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। चुटिया थाना पुलिस ने युवक को पीटकर बाइक समेत मोबाइल व पैसे लूटने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हर्ष राज, राहुल नाग, ओरियन टोप्पो और असीम खलखो शामिल हैं। इनके पास से लूट की बाइक, मोबाइल, पैसे बरामद किए हैं। इस मामले में कोकर बैंक कॉलोनी निवासी अनिश कुजूर ने चुटिया थाने में केस किया था। उसने बताया था कि वह रविवार दोपहर में बाइक से साउथ रेलवे कॉलोनी गया था। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें रोका। उनके साथ मारपीट की। इस दौरान 15 हजार नगदी के अलावा मोबाइल समेत अन्य चीजें लूटकर फरार हो गए। इसके बाद वह घायल अवस्था में थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच की। इसके बाद आरोपियों को सोमवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स...