गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मनबढ़ों से बचने के लिए नदी में कूदे युवक की मौत के मामले में बेलीपार पुलिस ने सोमवार को तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं एक आरोपित पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर बसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजवाया है उनकी पहचान आकाश कुमार पुत्र बालखण्डी निवासी रुदाइन उर्फ मझिगांवा थाना बेलीपार, इसी गांव के दिनेश कुमार पुत्र रामप्रीत तथा कनईल गांव के सुमीत गौड पुत्र श्रीनिवास गौड शामिल हैं। पुलिस प्रदीप कुमार को पहले ही...