नैनीताल, जुलाई 29 -- नैनीताल, संवाददाता। मेट्रोपोल पार्किंग के पास सोमवार रात कुछ युवकों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। राहगीरों ने घायल युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, एटीआई क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार रात करीब 11 बजे घर लौट रहा था। मेट्रोपोल मार्ग पर अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पेट में गंभीर चोट होने के कारण पीड़ित हमलावरों की पहचान नहीं कर सका है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है। बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...