अमरोहा, दिसम्बर 13 -- युवक को किसी बात को लेकर उसके ही पड़ोसी ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव कांकाठेर निवासी सत्यम शुक्रवार रात अपने घर पर था। आरोप है कि उसके पड़ोसी ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर सत्यम को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट में सत्यम घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में जोगेश, लीलू, ऋषिपाल, मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...