गाज़ियाबाद, अगस्त 10 -- मुरादनगर। थानाक्षेत्र के गांव भिक्कनपुर में पुरानी रंजिश के चलते जिम करके आ रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव भिक्कनपुर निवासी आर्यन जिम से वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में आर्यन को वंश मिला,जो गाड़ी में बैठ गया। जब वह वंश को गाड़ी से उतार रहा था तो गांव निवासी तीन युवकों ने आर्यन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। गंभीर हालत में आर्यन को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया। इस संबंध में आर्यन के पिता लोकेन्द्र ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर शक्ति,मोनू व हनी निवासी भिक्कनपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...