फरीदाबाद, सितम्बर 10 -- फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाना की पुलिस ने सोमवार रात डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से अश्लील बातों के आरोप में दो महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ित से पैसे लेने आए थे। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पदम नगर निवासी एक व्यक्ति ने खेडीपुल थाना में बीते दिन शिकायत दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि एक महिला ने उनके भाई के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर करीब छह लाख रुपये मांग रही है। साथ ही धमकी दे रही है। इसके बाद पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू की। प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात पीड़ित से कीब 50 हजार रुपये लेने के लिए आरोपी खेड़ीपुल के पास डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस-वे पर आए। इस दौरान पहले से घात लगाई पुलिस सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंद...