गोंडा, सितम्बर 24 -- रुपईडीह। हड़हा में मधुमक्खी के छत्ता से शहद निकालने के बाद कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारा पीटा। जान से मार डालने की धमकी दी। इसकी शिकायत पवन कुमार ने पुलिस से की। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसभरिया के निवासी पवन कुमार पुत्र रामचंद्र ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि वह क्षेत्र के हड़हा बिरवा में मधुमक्खी का शहद निकालकर आपस में बराबर बांट लिया। जिसके बाद चिराग अली व रिजवान निवासी हड़हा बिरवा ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारा पीटा तथा जान से मार डालने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...