प्रयागराज, जुलाई 21 -- एयरपोर्ट क्षेत्र में दबंगों ने युवक को रास्ते में रोककर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। भरेठा बमरौली निवासी मो़ हमजा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 जुलाई की दोपहर दामूपुर स्थित अपने प्लॉट पर गया था। तभी दामूपुर के ही रहने वाले सुल्तान अली अपने तीन साथियों के साथ उसे गालियां देने लगा। वीडियो बनाने लगा तो सुल्तान ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। लात-घूसों से उसकी पिटाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...