हरदोई, जून 28 -- हरपालपुर। अरवल पुलिस ने एक युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अरवल थाना क्षेत्र के चांदा महमदपुर गांव निवासी मोनी मिश्रा पत्नी अमित मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया 26 जून की शाम 5 बजे गांव के ही ऋषभ पुत्र रजनीश उसके दरवाजे पर आकर पुरानी रंजिश को लेकर तमंचा लहराते हुए गाली गलौज कर जान माल की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित ऋषभ को थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव के बाहर कच्ची रास्ते पर दबिश देकर एक आदत 315 वोर तमंचा तथा एक मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अरवल थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...