मेरठ, जून 18 -- मेरठ/हस्तिनापुर। हस्तिनापुर में तेल चोरी की शिकायत करने पर फार्म हाउस के कर्मचारी को दबंगों ने बेरहमी से पीटा और मुर्गा बनाया। आरोपियों ने युवक की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। पीड़ित से मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हस्तिनापुर की प्रभात नगर कॉलोनी निवासी देवा ने थाने पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह बंगाली बाजार के पास कृषि फार्म पर नौकरी करता है। सोमवार को वह दूसरे कृषि फार्म जलालपुर मकबूलपुर पर कार्य कर रहा था, तभी अमित निवासी माखननगर अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। आरोप है कि अमित ने डंडा लेकर मारपीट शुरू कर दी। अमित के साथी वीडियो बनाते रहे। अमित ने उसे मुर्गा भी बनाया और बात नहीं मानने पर गोली मारने की धमकी दी। वीडियो को आरोपियों ने वायरल कर दिया। बताया उसने आरोप...