शामली, मई 1 -- सहारनपुर से जोधपुर जा रहा युवक करोडी अंडरपास के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवत पूरी रात रेलवे लाईन के निकट झाडियों में जिंदगी और मौत से जूझता रहा। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही युवक को ट्रेन से फेंकने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जनपद सहारनपुर के गांव मानक मऊ निवासी 17 वर्षीय जावेद पुत्र पप्पू राजस्थान के जोधपुर में कार्य करता है। मंगलवार की देर रात वह सहारनपुर से ट्रेन में सवार होकर जोधपुर जा रहा था। तभी जनपद शामली क्षेत्र के करोडी अंडरपास के पास अचानक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से नीचे गिर गया। सुबह साथी युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को फोन कर दी। जिससे परिजनों में हडकंप मच गया और उन्होने शामली जीआरपी पुलिस के साथ युवक को करोडी अंडरपास रेलवे ल...