रुडकी, सितम्बर 20 -- मंगलौर कस्बे में दस मई को ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने से एक युवक घायल हो गया था। पीड़ित की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रियाज फातमा निवासी मोहल्ला टोली मंगलौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 मई को सुबह लगभग साढ़े सात बजे उसका पुत्र मोहम्मद फराज अंजुम अपनी बाइक से अब्दुल कलाम चौक के फ्लाईओवर को पार कर पीरपुरा गांव के सामने हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में फराज को सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आईं थी, जिसके कारण उन्हें तत्काल देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने बताया कि दुर्घटना के बाद से उनके बेटे की हालत गंभी...