रुडकी, मई 29 -- मुजफ्फरनगर के ग्राम मांडी थाना तितावी निवासी पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसका पति संदीप कुमार तीन मई को फैक्ट्री से अपने साथी गगन की बाइक पर सवार होकर नारसन जा रहे थे। वह दोनों मंडावली के पास पहुंचे तो एक स्कूटी चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें संदीप कुमार को गंभीर चोट लगी थी। आसपास के लोगों उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। उसी दिन संदीप कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दुर्घटना में गगन को भी चोटें आई हैं। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि स्कूटी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर ज...