रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- रुद्रपुर। सिडकुल में नौकरी के लिए पैदल जा रहे युवक को हाइड्रा वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वार्ड 20 आवास विकास निवासी जसविंदर सिंह ने बताया कि उनका भाई गुरुदेव सिंह 29 सितंबर की सुबह रोजाना की तरह घर से सिडकुल पैदल जा रहा था। इसी दौरान ढाल के पास ट्रांजिट कैंप की तरफ पहुंचने पर पीछे से आ रहे हाइड्रा वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गुरुदेव सिंह वहीं जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। इसके बाद वाहन चालक उन्हें उठाकर उनके घर ले आया। उन्हें भूरारानी रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जां...