रुडकी, सितम्बर 30 -- सड़क हादसे में मेहवड़ खुर्द निवासी युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल निवासी इकराम रविवार देर रात मेहवड़ पुल से होते हुए पैदल अपने गांव लौट रहा था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता दाऊद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...