कानपुर, जून 17 -- चकेरी। साइबर ठगों ने एक युवक को बैंककर्मी बनकर फोन किया। इसके बाद आरोपित ने झांसे में लेकर पीड़ित के मोबाइल पर लिंक भेजा। इस पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिये 1.36 लाख की शॉपिंग कर डाली। पीड़ित ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोयला नगर के स्वर्ण जयंती विहार निवासी राजेश तिवारी के अनुसार, 31 मई की शाम को उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फिर करने वाले ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मी बताया। साथ ही आरोपित ने पीड़ित से कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड की करीब 20 हजार की पेमेंट इंटरनेशनल अपडेट है, जिसके चलते खाते से रकम काट ली जाएगी। इसे हटाने के नाम आरोपित ने राकेश के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 1.36 लाख की शॉपिंग कर डाली गई। राकेश ने बताया, जानकारी करने पर...