कौशाम्बी, मई 17 -- चरवा थाना क्षेत्र के सैयदसरांवा गांव के एक युवक के खिलाफ गांव के ही लोगों ने कुकर्म करने का केस दर्ज कराया था। आरोपी को जेल भिजवाने के लिए पीड़ित को नाबालिग साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए गए थे। आरोपी के भाई ने साक्ष्य सहित दस्तावेज पेश किए तो अधिकारियों ने केस दर्ज कर पूरे मामले की नए सिरे से जांच शुरू करा दी। सैयदसरांवा निवासी फकरूल इस्लाम के भाई मो. इस्लाम के खिलाफ चरवा थाना में गांव के ही हमजा ने कुकर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके लिए हमजा के पिता दानिश ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का दस्तावेज भी दिया था। पुलिस कार्रवाई के बाद फकरूल इस्लाम ने हमजा की मार्कशीट चरवा के एक प्राथमिक विद्यालय से निकलवाई। इसके अलावा अन्य जगहों से भी हमजा के पेपर निकलवाए और मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच...