भभुआ, अप्रैल 28 -- शहर के हवाई अड्डा के पास से परिजनों ने इंद्रजीत को लाया अस्पताल एक युवती सहित तीन लोगों को किया नामजद, पुलिस कर रही कार्रवाई भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के छावनी मुहल्ला में युवक को जहर देकर मारपीट कर हत्या करने की एफआईआर नगर थाना में दर्ज करायी गयी है। उक्त मामले में जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरकोन निवासी कृष्णा यादव द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि 26 अप्रैल की शाम पांच बजे उसके भाई इन्द्रजीत यादव को शहर के छावनी मुहल्ला वार्ड आठ से पकड़ लिया गया। पकड़ने वाले डुमरकोन के चन्द्राइत यादव, अखिलेश यादव व उसकी बहन रोहणी कुमारी सहित अन्य शामिल थे। आवेदन में कहा गया है कि उसके भाई इन्द्रजीत यादव की हत्या की नीयत से उक्त लोग जहर खिलाकर एवं मारपीट कर हवाई अड्डा के बगल में फेंक कर चले गए। हवाई अड्डा में खेल...