बुलंदशहर, जनवरी 31 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायघासी में युवक को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने और उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सरायघासी निवासी कंछी सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि मंगलवार की सुबह गांव के ही मीनू व लाला ने उसके पुत्र मोहित को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, उसके पुत्र मोहित ने ही उसे व अपने भाई बबलू को इस बारे में बताया था। जिसके बाद अपने पुत्र मोहित को बुलंदशहर निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत बिगड़ने पर उसे सरकारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया । जहां उसकी मृत्यु हो गई। पीड़ित पिता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेने के बाद साज कर उसे छोड़ दिया। साथ ही पीड़...