बरेली, अगस्त 12 -- भमोरा। शराब के नशे में रास्ता भटककर एक घर में घुसे युवक को चोर समझकर लोगों ने जमकर पीटा, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के बारे में जानकार जुटाई तो हकीकत का पता चला। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव बिछुरैया के अनवार ने बताया कि वह शादियों में बग्गी चलाने का काम करते है। रविवार देर शाम वह बच्चों के साथ घर में थे। रात करीब सवा दस बजे एक युवक उनके घर में घुस आया और चारपाई पर बैठ गया। आहट पर वह और उनके परिवार वाले जाग गए। उन्होंने युवक को चोर गिरोह का सदस्य समझकर शोर मचा दिया। इस पर गांववाले इकट्ठा हो गए। उन्होंने युवक को चोर समझकर बंधक बना लिया और पीटते हुए उससे पूछताछ करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया और थाने ले गई। सोमवार दोपहर भमोरा आए युवक के परिवारवालों ने उनका नाम शिवचरन बताया। उन्...