हाथरस, अगस्त 25 -- युवक को चोर समझकर पीटा, खंभे से बांधा,वीडियो वायरल -(A) सादाबाद क्षेत्र के विनोवाप नगल में चोर समझकर युवक को पीटा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस सादाबाद: कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के विनोवा नगर में लोगों ने एक युवक को चोर समझकर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। स्थानीय विनोवा नगर इलाके में एक युवक को लोगों ने चोर समझकर पीट दिया, जबकि यह युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य था। लोगों ने उसे एक खंभे से बांध दिया। आरोप है कि उक्त युवक दो दिन पहले एक साइकिल को चोरी कर ले गया था, रविवार को जब यह युवक फिर से घूमता दिखाई दिया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट कर दी। तभी किसी ने पूरे प्रकरण का...