पीलीभीत, जून 29 -- बीसलपुर। ईदगाह चौराहे पर बाइकों की हल्की सी भिड़न्नत होने पीछे एक युवक को चार लोगों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी आफाक बेग उर्फ कल्लू ईदगाह चौराहे पर आम खरीदने गया था। आम लेने के बाद वह घर लौट रहा था। तभी चौराहे कुछ ही दूर पर उसकी बाइक मोहल्ले के ही एक युवक की बाइक से टकरा गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक ने अपने तीन अन्य साथियों की मद्द से आफाक को लातघूसों व डंडों से पीटकर घायल कर दिया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...