कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- पुरानी रंजिश के चलते युवक को चार पहिया वाहन से कुलकर मार डालने का प्रयास किया गया। उसकी डंडे से भी पिटाई की गई। मामले की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर निवासी राजू पुत्र कल्लू ने बताया कि विपक्षी अफसर, ताज बाबू व अतीक से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर वह आए दिन गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित के मुताबिक, तीन दिन पहले भी आरोपियों ने अभद्रता की थी। इसके बाद सात सितम्बर की रात बीच रास्ते पर डंडे से पिटाई की। कार से कुचलकर मार डालने का प्रयास किया। गनीमत ये रही कि चीख-पुकार सुन लोग समय से पहुंच गए और बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचा ली। इस संबंध में कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि मुकदमा काय...